ताज महल से जुड़े कई विवाद सामने आए लेकिन अदालत ने भी ताज को ताज महल ही माना. ताज महल को बनवाने का काम 1632 में शुरू हुआ था. ताज महल 22 साल में बनकर तैयार हुआ. ताज महल को 24 हजार मजदूरों ने मिलकर बनाया था. ताज महल 42 एकड़ जमीन पर बना हुआ है.