किसी ने सोचा नहीं होगा कि सुशांत सिंह राजपूत के मुस्कुराते चेहरे के पीछे कोई दर्द भी छिपा होगा. कामयाबी की रोशनी के नीचे कोई अंधेरा भी रहा होगा. मुंबई के बांद्रा में माउंट ब्लैंक अपार्टमेंट के छठे फ्लोर पर सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके कमरे में बेड शीट से बने फंदे से लटका मिला तो चारों तरफ मायूसी छा गई. सुशांत किस हद तक डिप्रेशन से जूझ रहे थे इसका कोई ब्योरा सामने नहीं है. लेकिन शुरुआती जांच में पुलिस को 6 महीनों से उनके डिप्रेशन के इलाज की जानकारी मिली है. सुशांत सिंह कई ख्वाब बिना पूरे किए चले गए. 34 साल के सुशांत सिंह ने 2008 से टीवी सीरियल्स हासिल किए तो 2013 से फिल्मों के नायक बने. फिल्म काई पो चे से सुशांत ने अपनी फिल्मी करियर की शुरूआत की.