राजस्थान के दौसा में एक के बाद तीन इमारतें पल भर में जमींदोज हो गई. दरअसल गौरव पथ के निर्माण के लिए बनाया जाने वाला नाला जानलेवा साबित हो रहा है. इस नाले को बनाने में सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा गया और मकानों के नीचे नाला खोद दिया गया. नतीजा ये हुआ कि तीन मकान भरभराकर गिर पड़े. जेसीबी मशीन से मकानों की नींव खोद देने से ये हादसा हुआ है. इतना ही नहीं अब आसपास के कई मकानों पर भी खतरा मंडराने लगा है. फिलहाल प्रशासन ने इन मकानों को खाली करा लिया है.