आज देशभर में करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है. अपने अपने पति की लंबी उम्र और सलामती के लिए सुहागिनों ने सुबह से व्रत रखा और जैसे-जैसे जिस जिस शहर में चांद का दीदार हो रहा है, सुहागिनें अपना व्रत तोड़ रही हैं. लेकिन कोलकाता में किस अंदाज़ में मनाया गया करवा चौथ, बता रही हैं आजतक संवाददाता मनोज्ञा लोइवाल.