आसमान में चमकता चांद तो सब पर समान चांदनी बिखेरता है, लेकिन उनका ‘चांद’ कुछ अलहदा है. जिनकी चमक से हमारा वतन महफूज है. जी हां, वे देश की सलामती के लिए तैनात हैं. जैसलमेर में पाकिस्तान से सटे बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल की महिला जवान और यहां सरहद पर तैनात जवान की पत्नियां खुद उनकी सलामती के लिए करवा चौथ के व्रत रखा. उनका कहना है कि उन्होंने अपने पिया की लम्बी उम्र के साथ ही भारत मां की सुरक्षा की भी कामना की. वीडियो देखें.