शनिदेव के दस नामों से यदि उनका पूजन किया जाए तो बहुत लाभ मिलता है. साथ ही साथ, कई लोगों को अचानक विपत्ति का भी सामना करना पड़ता है, इनसे राहत के लिए रामायण की एक चौपाई पढ़ने से फायदा मिलता है. क्या हैं शनिदेव के दस नाम और रामायण की कौन-सी चौपाई पढ़नी है, इसे जानने के लिए देखें शुभ, मंगल सावधान. साथ ही साथ, जानें आज कैसा रहेगा आपका दिन, सभी राशियों का राशिफल....