बीजेपी सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा है. सिन्हा ने कहा कि चुनाव में जो वादे किए वो पूरे नहीं हुए, अब मन की बात कर रहे हैं, मैं मन की बात नहीं करूंगा क्योंकि उस पर तो किसी और का पेटेंट राइट है, इसलिए दिल की बात करूंगा. रविवार को मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में किसानों की एक सभा को संबोधित करते हुए सिन्हा ने ये बयान दिया.