मुंबई में शत्रुघ्न सिन्हा के घर 'रामायण' पर चला बुलडोजर, तोड़ा गया कुछ हिस्से का अवैध निर्माण. जुहू में है शत्रुघ्न सिन्हा का आठ मंजिला मकान, पार्किंग के कुछ हिस्से का अवैध निर्माण. सिनेमा घरों में अब फिल्म से पहले राष्ट्रगान जरूरी नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने अपने पूर्व के फैसले में किया संसोधन. देखें- 'मुंबई मेट्रो' का ये वीडियो.