पूरी जिंदगी जेल में रहेगा नाबालिग को हवस का शिकार बनाने वाले आसाराम, जोधपुर कोर्ट ने सुनाई सजा. जोधपुर जेल का कैदी नंबर 130 होगा आसाराम, फिलहाल बैरक नंबर दो में ही कटेगी रात, बाद में सुरक्षा के मद्देनजर किया जा सकता है शिफ्ट. अब आसाराम के लिए बंद होगा घर का खाना, घर के कपड़ों की जगह पहननी होगी जेल की वर्दी. देखें- 'शतक' का पूरा वीडियो.