जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबल ने शहीद कांस्टेबल सलीम शाह का बदला लिया. कुलगाम में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर किया. 3 लश्कर आतंकियों में एक पाकिस्तानी मूल का था. मारे गए तीनों आतंकियों के शव बरामद हो गए हैं. सुरक्षाबल के मुताबिक इन्हीं आतंकियों ने शनिवार को ट्रेनी कांस्टेबल सलीम को कुलगाम से अगवा कर जान ली थी.