उत्तर प्रदेश के हरदोई के एक दफ्तर पर भगवा रंग पूरी तरह से हावी है. ये दफ्तर हरदोई के जिला पंचायत अधिकारी का है. ये साहब यूपी के मुख्मयंत्री योगी आदित्यनाथ के भगवा प्रेम से इतने प्रभावित हुए कि इन्होंने अपने पूरे ऑफिस को भगवा रंग दे दिया है. ऑफिस की दीवार भगवा रंग की है. यही नहीं बाथरूम की दीवार भी भगवा रंग की है. बस वॉशरूम के निचले हिस्से में सफेद टाइल्स लगी है, नहीं तो ऊपर की दीवार भी भगवा है.