साईं बनाम शंकराचार्य का विवाद बढ़ता ही जा रहा है और कहीं से भी इसके थमने के आसार नहीं दिख रहे. शुक्रवार को देहरादून के एक मंदिर से कुछ साधु-संतों ने साईं की एक मूर्ति को हटवा दिया. साईं भक्त इस घटना से बेहद आहत हैं.