इस वक्त महाराष्ट्र में गुजर चुकी सरकार की चर्चा है. कांग्रेस अब अपनी हार की वजह तलाश रही है और इस तलाश में एक से एक राज सामने आ रहे हैं. कुछ अखबारों में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, चुनावों से पहले कांग्रेस के खजाने से करीब 10 करोड़ रुपये उड़ा लिए गए. लेकिन पार्टी इस खबर को दबाना चाहती है और इसीलिए उसने पुलिस में भी रिपोर्ट नहीं लिखवाई.
Rs 10-cr Cong war chest stolen before polls, party keeps mum