बिहार के पूर्व मंत्री और लालू यादव के सुपुत्र तेजप्रताप यादव फिलहाल सियासत से दूर भक्ति की शक्ति दिखा रहे हैं. देवघर पहुंचे तो शिव की शक्ति में ऐसे सराबोर में हुए कि लगे अलख जगाने - हाथ में में डमरू- शंख और मन में जय बम भोले.