खुशमिजाज इंसान और शानदार अभिनेता ऋषि कपूर का गुरुवार को निधन हो गया. मुंबई के अस्पताल में गुरुवार को 67 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. ऋषि कपूर कैंसर से पीड़ित थे, बुधवार को इरफान खान और आज ऋषि कपूर के चले जाने से बॉलीवुड को बड़ा झटका लगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति, नेता, कई राज्यों के मुख्यमंत्री इस वक्त ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने आजतक से बातचीत के दौरान कहा कि फिल्म जगत में उनका बहुत बड़ा योगदान था. इस वीडियो में देखें और क्या बोले ओम बिरला.