बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने आज सुबह दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्टर ने कैंसर से लंबी जंग लड़ी थी, लेकिन अंत में वो हार गए. बुधवार को इरफान खान के निधन के बाद एक्टर ऋषि कपूर का यूं जाना हर किसी के लिए किसी सदमे से कम नहीं है. अब क्योंकि एक्टर का निधन लॉकडाउन के बीच हुआ है, इसलिए उनके अंतिम दर्शन का भी ज्यादा लोग हिस्सा नहीं बन पाएंगे.ऋषि कपूर की बेटी को मुंबई जाने के लिए दिल्ली पुलिस ने परमिशन दे दी है. उन्हें दिल्ली से मुंबई जाने के लिए मूवमेंट पास मिला है.