लेह में तीन दिनों के सख्त कर्फ्यू के बाद आज तीन घंटे की ढील दी गई है. ढील मिलते ही बाजारों में जरूरी सामान और खाने-पीने की चीजें खरीदने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों का कहना है कि वे इस तरह के लंबे कर्फ्यू के लिए तैयार नहीं थे, क्योंकि घरों में राशन खत्म हो गया था. एक निवासी ने कहा, "हम प्रिपेर्ड नहीं थे तो घर में सीनियर्स है, डायबेटिक पेशेंट्स है, बच्चे है, कुछ नहीं था बहुत मुश्किल था, कुछ सामान नहीं था."