रुचिका गिरहोत्रा केस में आरोपी हरियाणा के पूर्व डीजीपी एसपीएस राठौड़ की जमानत अर्जी को पंचकुला की अदालत ने आज खारिज कर दिया. कोर्ट के फैसले के बाद रुचिका के दोस्त अराधना के पिता ने कहा है कि यह कानून की जीत है.