पश्चिम बंगाल की राजनीति की ही तरह बाजारों में बिक रही इन राखियों में भी सबसे ज्यादा टक्कर बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच दिख रही है. बाजार में मोदी और ममता बनर्जी की तस्वीरों वाली राखियों की खूब बिक्री हो रही है. यही कारण है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर वाली राखियां भी इन दिनों खूब डिमांड पर हैं.