अपने जिस बंगले को राजेश खन्ना ने आशीर्वाद के नाम से आबाद किया था, वो बंगला अब बिक चुका है. खबरों के मुताबिक इस बंगले को मुंबई के एक रियल स्टेट कारोबारी ने खरीदा है. लेकिन काका की करीबी दोस्त के दखल के बाद बंगले पर बवाल बढ रहा है.
Rajesh Khanna's Bungalow Reportedly Sold for Rs 95 Crore