राजस्थान के भरतपुर से एक मनचले की पिटाई का वीडियो सामने आया है. दरअसल मनचला बाजार में सामान खरीदने आई लड़कियों से छेड़खानी कर रहा था. नाराज लड़कियों ने आरोपी युवक को सबक सिखाने का फैसला किया. इसके बाद दो लड़कियों ने लात- चप्पल और घूसों से आरोपी की पिटाई कर दी.
An eve teaser beaten by girls after molestation publicly in Rajasthan Bharatpur.