क्वात्रोच्ची को दिल्ली लाकर उसपर मुकदमा चलाने की तमाम कोशिशें बेकार हो चुकी हैं. इसलिए बोफोर्स तोप खरीद से जुड़े 64 करोड़ के दलाली मामले में उसके खिलाफ केस बंद कर दिया जाना चाहिए. करीब 20 साल बाद क्वात्रोच्ची के मामले में ये कहना है सीबीआई का.