scorecardresearch
 
Advertisement

125 फीट गहरे बोरवेल में फंसा मासूम, देखें LIVE रेस्क्यू

125 फीट गहरे बोरवेल में फंसा मासूम, देखें LIVE रेस्क्यू

संगरूर में कल देर शाम 2 साल का मासूम खेलते समय 125 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरा.  जिसको बचाने के लिए फौरन गांव के लोग और प्रशासन हरकत में आ गए.  प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है.  एनडीआरफ की ओर से बोरवेल में फंसे बच्चे को निकालने के लिए रस्सी और पाइप का सहारा लिया जा रहा है ताकि बच्चे को किसी तरह बाहर निकाला जा सके. दूसरी और बोरवेल के पैरलल जेसीबी मशीनों और ट्रैक्टरों की मदद से गहरा गड्ढा खोदा जा रहा है.  ताकि बच्चे को दूसरे रास्ते से बाहर निकाला जा सके.  कई घंटों की मेहनत के बाद भारी भरकम बड़ी-बड़ी मशीनों के साथ 40 फीट तक की गड्ढा खोदा जा चुका है.  जबकि बच्चा 105 फीट पर अटका हुआ है.  हम सब मासूम फतेह की सलामती की दुआ कर रहे हैं

In the Sangrur of Punjab, a two years old kid fell down in a 125 deep bore well. Rescue operation is being carried out to save the kid. NDRF is trying to rescue the child with the help of pipe and the rope. on the other side JCB is digging to get to the child in bore well.

Advertisement
Advertisement