बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के विरोध में देश भर के हिंदू संगठन एकजुट होकर प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली में वीएचपी और बजरंग दल ने बांग्लादेश उच्चायोग के सामने विरोध जताया है. इस प्रदर्शन के मद्देनजर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं ताकि शांति बनी रहे. हिंदू समुदाय की ओर से यह प्रदर्शन उनकी सुरक्षा और अधिकारों की मांग के लिए महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है.