वाकई डोनाल्ड ट्रंप के हाथ जैकपॉट लगा है. बगदादी के खात्मे के बाद उनकी सेना बगदादी के कुनबे को भी धड़ाधड़ उड़ा रही है. दरअसल बगदादी ने आईएस के लिए अपना उत्तराधिकारी तैयार कर रखा था, लेकिन ठीक तरीके से कमान संभालने से पहले ही अमेरिका ने उसका भी काम तमाम कर दिया. यानि आईएस का नंबर वन ही नहीं नंबर 2 भी खत्म हो चुका है. ऐसे में उम्मीद ही नहीं अब भरोसा हो चला है कि कई सालों से खूनी खेलने खेलने वाला आईएसआईएस अब पूरी तरह तबाह होने वाला है. यही वजह है कि हाल के दिनों में खुद मुश्किलों में घिरे रहे ट्रंप एक बार फिर चैंपियनों की तरह चमकने लगे हैं.