scorecardresearch
 
Advertisement

ना रहा बगदादी, ना बचा उत्तराधिकार

ना रहा बगदादी, ना बचा उत्तराधिकार

जेहाद के नाम आतंक और दहशतगर्दी का खेल खेलने वाला आईएस संगठन अब पूरी तरह से खत्म होता नजर आ रहा है. खुद को दुनिया भर के मुसलमानों का खलीफा कहने वाला आतंक का आका बगदादी मारा गया.  बगदादी ने भी आईएस के लिए अपना उत्तराधिकारी तैयार कर रखा था. लेकिन अमेरिका ने उसे भी नहीं बख्शा. ऐसे में अब बगदादी की गद्दी खाली है और आईएस के पास अब संगठन चलाने वाला कोई चेहरा नहीं है. ऐसे में सवाल खड़े हो रहे है कई सालों तक खूनी खेलने खेलने वाला आईएस अब बंद होने वाला है.जेहाद के नाम पर चलने वाली आतंक की सबसे खतरनाक दुकान पर अब ताला लगने वाला है.

Advertisement
Advertisement