प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे दौरे पर पड़ोसी मुल्क चीन पहुंचे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सरकार और निजी स्तर पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से कई दौर की मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने चीन के ऐतिहासिक शहर वुहान के मुशहूर ईस्ट लेक पार्क में वॉक के दौरान कई द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की. वहीं दोनों नेताओं ने ईस्ट लेक में नौकाविहार के दौरान दोनों देशों के बीच सीमा विवाद को जल्द सुलझाने और चीन के वन बेल्ट वन रोड परियोजना में भारत की भूमिका पर खास बातचीत की.