scorecardresearch
 
Advertisement

क्या अनिवार्य सामानों की होम डिलीवरी पर लग जाएगा ब्रेक?

क्या अनिवार्य सामानों की होम डिलीवरी पर लग जाएगा ब्रेक?

आज दिल्ली में एक पिज्जा डिलवरी करने वाला शख्स कोरोना पॉजिटिव निकला. ये खबर सामने आते ही खलबली मच गई. इस खबर के सामने आते ही कई सवाल भी खड़े हो गए. सवाल ये कि क्या फूड डिलवरी के नाम पर दी जाने वाली छूट खत्म करनी पड़ेगी? क्या अनिवार्य सामानों की होम डिलीवरी पर लग जाएगा ब्रेक? इस पिज्जा मामले के बाद हर किसी के दिमाग में डर घर कर गया है कि उनके घरों तक आने वाला सामान कितने सुरक्षित हैं? इस बात की क्या गारंटी है कि घरों तक पहुंच रहे पैकेटों पर कोरोना वायरस ना हो. संदेह और संशय होम डिलीवरी तक ही क्यों, जिन राशन-पानी की दुकानों पर हम और आप जातें है वहां काम करने वाले लड़के संक्रमित नहीं है इसकी क्या गारंटी है? आपके ऐसे ही कुछ सवालों के जवाद दे रहे हैं एक्सपर्ट. इस वीडियो में देखें कैसे बाहर से आने वाले समान को आप बिना किसी खतरे की इस्तेमाल कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement