जेट एअरवेज में नया घमासान शुरु हो गया है. यूनियन बनाने पर दो वरिष्ठ पायलट को निकाले जाने के मामले को लेकर 400 पायलट आधीरात से सामूहिक छुट्टी पर चले गए हैं. इसकी वजह से कई उड़ाने रद्द हो गई हैं.