scorecardresearch
 

जेट एयरवेज की 142 उड़ानें हुईं रद्द

अपने दो सहयोगी पायलटों को बख्रास्त किए जाने की कार्रवाई के विरोध में बड़ी संख्या में पायलटों के आज सामूहिक अवकाश पर जाने और ड्यूटी पर रिपोर्ट नहीं करने के कारण जेट एयरवेज और जेट लाइट की कई उड़ानों को रद्द कर दिया गया है.

Advertisement
X

अपने दो सहयोगी पायलटों को बख्रास्त किए जाने की कार्रवाई के विरोध में बड़ी संख्या में पायलटों के आज सामूहिक अवकाश पर जाने और ड्यूटी पर रिपोर्ट नहीं करने के कारण जेट एयरवेज और जेट लाइट की 142 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है जिसमें 126 घरेलू और 16 अंतरराष्‍ट्रीय उड़ान शामिल है. वहीं दूसरी ओर एयरलाइनों ने इस कदम को तोड़फोड़ की कार्रवाई करार दिया है.

रद्द होने वाले विमानों की सूची


मुंबई-दिल्‍ली 9 डब्‍ल्‍यू 305
मुंबई-दिल्‍ली 9 डब्‍ल्‍यू 353
मुंबई-दिल्‍ली 9 डब्‍ल्‍यू 311
मुंबई-दिल्‍ली 9 डब्‍ल्‍यू 309
मुंबई-दिल्‍ली 9 डब्‍ल्‍यू 361
मुंबई-दिल्‍ली 9 डब्‍ल्‍यू 379
मुंबई-दिल्‍ली 9 डब्‍ल्‍यू 333
मुंबई-दिल्‍ली 9 डब्‍ल्‍यू 331
मुंबई-दिल्‍ली 9 डब्‍ल्‍यू 406
मुंबई-दिल्‍ली 9 डब्‍ल्‍यू 351
मुंबई-दिल्‍ली 9 डब्‍ल्‍यू 202
मुंबई-दिल्‍ली 9 डब्‍ल्‍यू 301
चेन्‍नई-हैदराबाद 9 डब्‍ल्‍यू-3552

इसके अलावा कुछ अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानें भी रद्द हुई हैं-

चेन्‍नई-सिंगापुर 9 डब्‍ल्‍यू-016
चेन्‍नई-क्‍वालालंपुर 9 डब्‍ल्‍यू-032

इसके अतिरिक्‍त दिल्‍ली से 16 और चेन्‍नई से 8 उड़ानें रद्द की गई है. कुछ की सूची इस प्रकार है:

दिल्‍ली-हैदराबाद 9 डब्‍ल्‍यू 827
दिल्‍ली-चेन्‍नई 9 डब्‍ल्‍यू 2251
दिल्‍ली-लेह 9 डब्‍ल्‍यू 8609
दिल्‍ली-मुंबई 9 डब्‍ल्‍यू 332
दिल्‍ली-मुंबई 9 डब्‍ल्‍यू 308
मुंबई-त्रिवेंद्रम 9 डब्‍ल्‍यू 336
दिल्‍ली-बंगलोर 9 डब्‍ल्‍यू 801
जयपुर-मुंबई 9 डब्‍ल्‍यू 3401
दिल्‍ली-पुणे 9 डब्‍ल्‍यू 365

Advertisement
Advertisement