हर दिन 20 से 50 पैसे तेल की कीमत बढ़ाकर आपको महंगाई का जोर का झटका धीरे-धीरे दिया जा रहा है. बढ़ती कीमतें हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. पहली बार दिल्ली में डीजल 80 रुपये के पार पहुंच गया है. राजधानी दिल्ली में डीजल पेट्रोल से महंगा बिक रहा है. लगातार 19 दिन से डीजल के दाम धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं. कुछ-कुछ पैसे बढ़ाकर 19 दिनों में डीजल 10 रुपये 62 पैसे महंगा हो गया है. तो पेट्रोल का भाव 8 रुपये 66 पैसा बढ़ा है. डीजल-पेट्रोल के बढ़ते कीमत को लेकर एक कार चालक ने बैलगाड़ी से अपनी कार को खींच कर विरोध जताया. पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत को लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है. आज पटना में राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने विरोध मार्च किया. तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ साइकिल पर सवार होकर विरोध मार्च निकाला. देखें वीडियो.
Fuel prices continuously rising from straight 19 days. The first time in history, Diesel gets costlier in the national Capital Delhi than Petrol. Amid, the continuous rising of Petrol-Diesel price, pan-India protest erupts. Opposition slams Centre government over the price hike and stages protest in different parts of the country. In the demonstration, a man pulls his car using a bullock cart. Watch the video to know more.