उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से ऐसी तस्वीरें सामने आईं हैं जिन्हें देखकर आपका कलेजा भी कांप जाएगा. पिथौरागढ़ के लिगुरानी में लोग बल्लियों से बने पुल के सहारे नदी पार करते हैं. लकड़ियां टूट जाएं तो समझिए जिंदगी खत्म होने का डर है. देखिए जान जोखिम में डालकर कैसे नदी पार करते हैं लोग.