पालघर में जिन साधुओं की मॉब लिंचिंग ने पूरे देश को झकझोर दिया था. उस पालघर में इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे वकील दिग्विजय त्रिवेदी की मौत हो गई. साधु मॉब लिंचिंग हत्याकांड मामले में संतो की तरफ से केस लड़ रहे दिग्विजय रोज की तरह कोर्ट गाड़ी से रवाना हुए. जहां मुंबई अहमदाबाद हाईवे पर कार ने नियंत्रण खो दिया और वो डिवाइडर से जा टकराई. जिसमें दिग्विजय त्रिवेदी की मौत हो गई. जबकि महिला वकील घायल है. जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय दिग्विजय ही गाड़ी चला रहे थे. जिस तरह से पालघर मॉब लिंचिंग को लेकर सियासत हुई उसके बाद वकील की मौत ने कई सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं.
The lawyer appearing for Palghar lynching victims was killed in a road accident on Wednesday morning. The accident took place on the Mumbai-Ahmedabad national highway at around 10:30 am. Advocate Digvijay Trivedi, representing the three sadhus was heading towards Dahanu court in his car. The VHP has cried foul, claiming this accident to be a part of a conspiracy. Watch the video to know more.