scorecardresearch
 
Advertisement

आज सुबह: इन राज्यों में कोरोना का ग्राफ सबसे ऊपर, देखें देशभर का हाल

आज सुबह: इन राज्यों में कोरोना का ग्राफ सबसे ऊपर, देखें देशभर का हाल

कोरोना के ताजे आंकडे़ लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आज सुबह के स्वास्थय मंत्रालय के आंकड़ों को देखें तो देश में कुल केस करीब 82 हजार के करीब जा पहुंचे हैं. कुल मरने वालों का आंकड़ा 2600 से ज्यादा पहुंच गया है और ठीक होने वाले लोगों की तादाद 27 हजार से ज्यादा है. आंकड़ों से निकलकर राज्यों का हाल देखें तो महाराष्ट्र पर सबसे ज्यादा कहर बरपा है. महाराष्ट्र में कुल केस साढ़े 27 हजार तक जा पहुंचे हैं. मौत हजार से ज्यादा है. दूसरा सबसे प्रभावित राज्य गुजरात है. जहां कुल मामलों का ग्राफ साढ़े नौ हजार तक जा पहुंचा है. यहां अबतक साढ़े पांच सौ लोगों की जान जा चुकी है. तीसरा और प्रभावित इलाका दिल्ली है. जहां कुल केस 8 हजार से ज्यादा है. मौत का आंक़ड़ा सौ से आगे बढकर 115 जा पहुंचा है. देखें आज सुबह का ये एपिसोड.

Advertisement
Advertisement