scorecardresearch
 
Advertisement

जेल, थाना, मंडी से लेकर दफ्तर! हर जगह कोरोना, देखें दिल्ली के हालात

जेल, थाना, मंडी से लेकर दफ्तर! हर जगह कोरोना, देखें दिल्ली के हालात

दिल्ली में कोरोना संकम्रण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली के मंड़ी से लेकर दिल्ली के जेल तक कोरोना हर जगह घुसपैठ कर चुका है. दिल्ली में कोरोना संक्रमित पुलिसवालों की संख्या 156 तक पहुंच गई है. गाजीपुर मंड़ी में ताला लग गया है और वायरस अब जेल में भी एंट्री कर चुका है. ताजा मामला है दिल्ली की रोहणी जेल का. यहां पर एक कैदी में संक्रमण की पुष्टि हुई है. ये कैदी पेट के ऑपरेशन के लिए अस्पताल में भर्ती हुआ था. मामला सामने आने के बाद उसके संपर्क में आए कैदियों और स्टाफ को क्वारनटीन कर दिया गया है. दिल्ली के ताजा हालात पर देखें ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement