scorecardresearch
 
Advertisement

अब Petrol Pump पर नहीं डलेगा कम पेट्रोल! Indian Oil ने क‍िया ये इंतजाम

अब Petrol Pump पर नहीं डलेगा कम पेट्रोल! Indian Oil ने क‍िया ये इंतजाम

अब इंडियन ऑयल के देशभर के 30 हजार पेट्रोल पंप पर माप में धोखाधड़ी नहीं हो पाएगी. इंडियन ऑयल (IOCL) ने ऐसी व्यवस्था का दावा किया है जिससे उसके सभी पेट्रोल पंप की केंद्रीय स्तर पर मॉनिटरिंग होगी. सरकारी तेल कंपनी IOCL ने कस्टमर की आशंका को दूर करने के लिए देशभर में 30 हजार से ज्यादा पंप को ऑटोमैटिक किया है. कंपनी का दावा है कि इस पहल से कस्टमर से सही कीमत चार्ज की जा सकेगी और पेट्रोल-डीजल भी पूरा मिलेगा. यही नहीं, जब भी कोई कस्टमर अपनी गाड़ी में तेल भराने आएगा, तो इससे यह सुनिश्चित होगा की मीटर जीरो से ही स्टार्ट हो. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement