बॉलीवुड या हिंदी सिनेमा के महान अभिनेता दिलीप कुमार की 7 जुलाई (बुधवार) को निधन हो गया. दिलीप कुमार को ट्रेजिडी किंग के नाम से भी जाना जाता है. 98 साल की उम्र में ट्रेजिडी किंग ने अंतिम सांस ली. उनके जाने से हिंदी सिनेमा के एक युग का अंत हो गया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि दिलीप कुमार को उनकी पत्नी शायरा बानो अपने हाथों से खाना खिला रही हैं. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो दिलीप कुमार के इंतकाल से ठीक पहले का वीडियो है. क्या है इस वीडियो की सच्चाई, देखें.