नोएडा में आज हजारों किसान जमीन के मुद्दे पर महापंचायत कर रहे हैं. इन किसानों का आरोप है कि नोएडा प्राधिकरण उनकी जमीन को औने-पौने दाम पर अधिगृहीत कर रहा है. जबकि इस जमीन की कीमत मार्केट में काफी अच्छी है. किसानों की महापंचायत को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के खासे इंतजाम कर रखे हैं. लेकिन किसानों का कहना है कि उनकी मांग जायज है और वे इसे लेकर कदम पीछे नहीं हटाएंगे.