महाराष्ट्र के बैगन किसानों ने आज बीटी बैंगन के विरोध में केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश का कड़ा विरोध किया. नागपुर में बैगन किसानों ने जयराम रमेश के काफ़िले को रोक लिया और उनका पुतला भी फूंका. किसानों की मांग है कि बीटी बैगन की किस्म को भारत में आने से रोका जाए, क्योंकि इस बैगन से लोगों को जान का ख़तरा है.