नए साल पर लोग अपने चहेतों को फूलों का गुलदस्ता देते हैं लेकिन माहौल के देखते हुए बाजार में नए तरह का गुलदस्ता आ गया है, जिसमें गुल यानि फूलों की जगह प्याज ने ले ली है. कानपुर में ये गुलदस्ता करीब 2 किलो प्याज से तैयार किया गया है, कीमत करीब 700 रुपए है. देखें वीडियो.