अमेरिकी सेना ने इराक और सीरिया में एयरस्ट्राइक की है. अमेरिकी सेना ने यह एयर स्ट्राइक कताइब हिजबुल्लाह मिलिशिया समूह के खिलाफ एक इराकी सैन्य अड्डे पर रॉकेट हमले में अमेरिकी नागरिक ठेकेदार की हत्या के जवाब में हवाई हमले किए. अमेरिकी अधिकारियों ने यह जानकारी 29 दिसंबर को दी. खबर है कि इराक में तीन अमेरिकी हवाई हमलों के बाद कम से कम 25 लड़ाके मारे गए और कम से कम 55 घायल हो गए. अमेरिका ने इस हवाई हमले का वीडियो भी जारी किया है. वीडियो देखें.