पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की INS विराट पर पिकनिक वाले PM नरेंद्र मोदी के दावे को नौसेना के पूर्व अधिकारी कोमोडोर (रि) अजय चिटनिस ने ख़ारिज किया है. इस पूरे मामले पर नौसेना के पूर्व अधिकारी का क्या कहना है देखिये आजतक संवाददाता पंकज खेलकर से उनकी खास बातचीत में.