लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण में मतदान 12 मई को होना है. पीएम नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में रैलियां कर रहे हैं. इस बीच आजतक ने पीएम नरेंद्र मोदी से एक्सक्लूसिव बातचीत की. पीएम मोदी ने बुधवार को राजीव गांधी पर दिए गए अपने बयान पर टिप्पणी की. उन्होंने 1984 सिख दंगों का भी जिक्र किया. वहीं प्रियंका गांधी के मोदी हटाओ नारे को लेकर पीएम ने कहा कि मेरे विरोधियों के पास कोई काम नहीं है, जबकि मेरे पास बहुत सारे काम हैं. राहुल गांधी के चौकीदार चोर है वाले बयान पर उन्होंने कहा कि देश की जनता न्याय करेगी. पीएम मोदी ने ईवीएम समेत और भी कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. देखें आजतक संववाददात मनोज्ञा लोइवाल की पीएम नरेंद्र मोदी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की.