हर कोई इस मस्ती में डूबा है कि डोनाल्ड ट्रंप आ रहे हैं, खुशी इस बात की है पहली बार हिंदुस्तान आ रहे हैं और सीधे गुजरात आ रहे हैं. बस चंद घंटे और बचे हैं जब ट्रंप सामने होंगे. भारत और अमेरिका के लहराते हुए झंडे एक ऐसी साझेदारी के संकेद दे रहे हैं जिसमें दो महाशक्तियां एक-दूसरे से मुलाकात के लिए आतुर हैं. दुनिया के पहले वर्ल्ड हेरिटेज सिटी अहमदाबाद से आपको मोदी-ट्रंप मुलाकात की हर एक बारीकियां दिखाएंगे. देखिए ये खास रिपोर्ट.