पंजाब में चुनावी नतीजे आने के बाद गुरदासपुर में एक बुजुर्ग अकाली नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोप है कि हमला करने वाले कांग्रेस से संबंध रखते हैं. मामला फेरोचीची गांव का है जहां अकाली नेता गुरबचन सिंह खालसा की हत्या का आरोप गांव के ही कांग्रेसी नेता कर्नल सुरजीत सिंह और उसके बेटे पर लगा है. अकाली नेता के बेटे का आरोप है कि उसके पिता की हत्या के पीछे चुनावी रंजिश है. घायल अकाली नेता को अस्पताल लाया गया लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. मामले की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया.