यूपी में सुलतानपुर सदर से एसपी प्रत्याशी और मौजूदा विधायक अरुण कुमार वर्मा मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. तीन साल पहले विधायक पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती की हत्या के मामले में विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले अरुण कुमार वर्मा गैंगरेप पीड़िता की हत्या के बाद अब शक के घेरे में हैं. लिहाजा पुलिस ने सोमवार को विधायक अरुण वर्मा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. दरअसल अरुण वर्मा और उसके दोस्तों पर तीन साल पहले गैंगरेप का आरोप लगाने वाली युवती शनिवार रात गांव में बने पंचायत भवन के पीछे संदिग्ध हालात में जख्मी मिली थी.