बिहार के शेखपुरा की रहने वाली सीता देवी बीते 9 महीने से अपनी लापता नाबालिग बेटियों को ढूंढ रही हैं. सीता देवी ने एक बार फिर नेता विपक्ष सुशील मोदी के जनता दरबार में अपनी बेटियों को खोजने की गुहार लगाई है. 15 साल की रागिनी और 13 साल की राजरानी को बदमाशों ने 21 अगस्त 2015 को अगवा कर लिया था.