29 फरवरी को लापता हुईं नोएडा की रहने वाली शिप्रा मलिक मिल गईं हैं. वो गुड़गांव से मिली हैं. शिप्रा पेशे से फैशन डिजाइनर हैं. शिप्रा के मिलने के बाद नए खुलासे भी हो रहे हैं. माना जा रहा है कि शिप्रा ने खुद ही अपना अपहरण कराया, वो कर्ज और प्रॉपर्टी से परेशान थी.