बुधवार को मोहाली में बाढ़ के पानी में डूबे तीन बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं. ये तीनों बच्चे सिशमा नदी में खेल रहे थे. नदी बरसाती है और आम तौर पर इसमें पानी नहीं रहता. अचानक आए पानी में तीनों बच्चे बह गए और रेत निकाले जाने से हुए एक गड्ढे में गिर गए. इन बच्चों के नाम नरेंद्र, दीप और संजय हैं.