गुरुवार, 22 मई 2014 को एक तरीके से मोदी की गुजरात से विदाई हुई. नई मुख्यमंत्री ने शपथ ली और लोग खुश भी है कि मोदी पीएम बन गए. लेकिन इस बात की चिंता भी कि आनंदी बेन पटेल के आने के बाद गुजरात का क्या होगा. आज तक की इलेक्शन एक्सप्रेस टीम पहुंची मोदी के विधानसभा क्षेत्र मणिनगर. देखिए ये खास पेशकश